छोटे पर्दे पर राहुल महाजन के साथ विवाह रचाने वाली डिंपी महाजन ने उत्पीड़न की खबरें जोर पकड़ने के बाद मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रताडि़त करने के लिए राहुल महाजन ने अब माफी मांग ली है.
डिंपी ने कहा कि ताजा घटनाक्रम से वे दोनों ही दुखी हैं. जो कुछ हुआ, ठीक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वे अभी सदमे में हैं, जिससे उबरने का प्रयास कर रही हैं. गौरतलब है कि 'आजतक' से बातचीत में डिंपी ने खुलासा किया था कि गुरुवार तड़के राहुल महाजन ने उनकी बुरी तरह पिटाई की. दरअसल डिंपी के मोबाइल पर एक मैसेज आने के बाद राहुल महाजन भड़क उठे. राहुल मैसेज देखना चाहते थे, लेकिन देख नहीं पाए तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.