scorecardresearch
 

कांग्रेस के सीनियर नेताओं को राहुल गांधी की नसीहत, 'रवैया बदलें, मीडिया के सामने मजबूत दिखें'

आपकी चहेती वेबसाइट www.aajtak.in एक बार फिर सही साबित हुई है. हमने पहले ही अपने पाठकों को जानकारी दी थी कि कांग्रेस के कई युवा नेता अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं से नाराज हैं. उन्होंने इसकी शिकायत से राहुल गांधी से की थी. जिसे लेकर राहुल गांधी कार्य समिति की बैठक में सीनियर नेताओं की खिंचाई करेंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

आपकी चहेती वेबसाइट www.aajtak.in एक बार फिर सही साबित हुई है. हमने पहले ही अपने पाठकों को जानकारी दी थी कि कांग्रेस के कई युवा नेता अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं से नाराज हैं. उन्होंने इसकी शिकायत राहुल गांधी से की थी. इस बारे में बताया गया कि राहुल गांधी कार्य समिति की बैठक में सीनियर नेताओं की खिंचाई करेंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. शुक्रवार शाम को जब कांग्रेस की इस अहम समिति की बैठक हुई, तो राहुल गांधी ने नसीहत देने के बहाने सीनियर नेताओं की जमकर खिंचाई की.

Advertisement

राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी कि वे पार्टी लाइन से बाहर न जाएं और मीडिया के सामने अपने रवैये को सुधारें. सूत्रों ने जानकारी दी कि बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नेताओं की जमकर खिंचाई की. वे आलोचना करने का कोई मौका नहीं चूके.

राहुल गांधी ने सीनियर नेताओं को नसीहत देते हुए कहा, 'आप जो करते हैं, छोटे उसे का अनुकरण करते हैं. इसलिए सावधानी बरती जाए. खासकर मीडिया से बात करते वक्त आप कमजोर न नजर आएं. इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि आपके रवैये का युवा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर बुरा असर ना पड़े.'

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके. उन्होंने साफ कर दिया कि सीनियर नेता पार्टी लाइन को फॉलो करें. उन्होंने कहा, 'सीनियर लोग सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएं. किसी मुद्दे पर पार्टी जो लाइन तय करती है उसका सभी पालन करें.'

Advertisement

गौरलतब है कि 30 नौजवान नेताओं से राहुल गांधी ने चुनावी तैयारियों पर बात की, तो राहुल को कुछ वरिष्ठ नेताओं को लेकर उलाहने सुनने पड़े. नौजवान नेताओं ने राहुल से दो टूक शिकायत की कि हमारे सीनियर नेताओं की बॉडी लैंग्‍वेज और व्यवहार से ऐसा लगता है जैसे वो मान चुके हैं कि पार्टी चुनाव हार रही है.

इसके बाद आज तक ने गुरुवार को ही रिपोर्ट दी थी कि सीनियर नेताओं के रवैये को लेकर राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे. इसका सबूत है टीवी टुडे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर(इनपुट) रिफत जावेद का ट्वीट जो उन्होंने गुरुवार को ही शेयर कर दिया था.
 

एक बार फिर आज तक ने साबित कर दिया है कि जब बात खबरों की होती है तो हम सबसे तेज तो हैं ही, साथ में सबसे सटीक और विश्वसनीय भी.

Advertisement
Advertisement