राहुल गांधी ने आज अलीगढ़ के आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की और उन किसानों के परिजनों से मिले जो पुलिस के साथ संघर्ष में घायल हो गए या मारे गए.
अधिकारियों को आश्चर्यचकित करते हुए कांग्रेस महासचिव शाम पांच बजे जिरकपुर गांव पहुंचे जो किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र है.
राज्य पार्टी इकाई के मीडिया प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने किसानों से एकजुटता बनाए रखने को कहा जिससे उन्हें न्याय मिलने में सहयोग होगा.’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आंदोलनरत किसानों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
राहुल ने उस किसान के घर का दौरा किया जो गोली से घायल हो गया था और 12 वर्षीय उस लड़के के परिजनों से मुलाकात की जिसकी 14 अगस्त को पुलिस संघर्ष में मौत हो गई थी. 40 वर्षीय कांग्रेस नेता ने किसानों की बातों को धर्यपूर्वक सुना जो यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए नोएडा के किसानों को मिले मुआवजे के बराबर क्षतिपूर्ति चाहते हैं.
इससे पहले दोपहर में समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित किया. अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी जब अचानक पहुंचे तो अधिकतर किसान घरों को जा चुके थे.
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उनके दौरे के बारे में उन्हें पहले से जानकारी नहीं थी.