कांग्रेस में अब राहुल युग का आगाज हो चुका है. राहुल गांधी आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता उत्साह में हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवा कांग्रेस नेता ने राहुल के नाम पर दूध बांटना शुरू कर दिया है और नाम दिया है 'राहुल मिल्क'.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, तीस वर्षीय अनवर हुसैन ने राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा किया. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों से हमने राहुल जी को एक बड़ा ब्रांड बनाने का प्रयास किया है, मैं उनसे निजी तौर पर भी मिला हू्ं. राहुल ने मुझे कहा था कि पार्टी को युवा लोगों की जरूरत है.'
अनवर ने कहा कि अब हमारा प्लान युवा लड़के-लड़कियों को पार्टी के साथ जोड़ने का है. राहुल युवाओं में काफी फेमस हैं. अनवर ने बताया कि मैंने राहुल से ही प्रेरित होकर 2005 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. राहुल उस समय गोरखपुर में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में आए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में भी जब पीएम मोदी को बीजेपी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया था. उस दौरान देश में कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी चाय के नाम से कैंपेन चलाया था.