scorecardresearch
 

राहुल पहुंचे गुजरात तो हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर किया स्वागत

यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है जब गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और पाटीदार भाजपा के खिलाफ है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि यदि राहुल का साथ हार्दिक देते हैं तो यह कदम बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और हार्दिक पटेल.
राहुल गांधी और हार्दिक पटेल.

Advertisement

सियासी जमीन तलाशने के लिए गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को यहां एक नया साथी मिलता दिख रहा है. अपनी तीन दिनों की यात्रा के लिए जब राहुल गांधी आज गुजरात पहुंचे तो पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया. हार्दिक ने लिखा कि, 'कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है.'

गौरतलब है कि यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है जब गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और पाटीदार भाजपा के खिलाफ है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि यदि राहुल का साथ हार्दिक देते हैं तो यह कदम बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है.

बता दें कि राहुल गांधी विदेश से लौटने के बाद आज से गुजरात चुनाव के लिये अपना प्रचार दौरा शुरु कर रहे हैं. वे भगवान श्रीकृष्ण की भुमि 'द्वारिका नगरी' से अपने सौराष्ट्र के तीन दिन के दौरे की शुरुआत रोड शो से करेंगे.

Advertisement

किसानों और मछुआरों से मिलेंगे राहुल

द्वारिका में पहले दिन राहुल किसान, समुद्र किनारों पर बसने वाले मच्छुआरे, पंचायत के सदस्यों से बातचीत करेंगे. तो वहीं, भाटिया में राहुल गांधी चौपाल बैठक में लोगों से बातचीत करेंगे.

Advertisement
Advertisement