खादी के लिए गांधी बड़े ब्रांड या मोदी इस विवाद में अब कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद गए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मुद्दे पर ऐसा ट्वीट किया गया है जो कि और बड़े सियासी विवाद को जन्म दे सकता है. राहुल ने मोदी को बड़ा ब्रांड बताने वाले अनिल विज के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में हिटलर और मुसोलिनी का जिक्र किया है.
राहुल गांधी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG से उस खबर को ट्वीट किया गया है जिसमें अनिल विज द्वारा मोदी को गांधी से बड़ा ब्रांड बताने की बात कही गई है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत पावरफुल ब्रांड थे. जाहिर सी बात है कि राहुल की ओर से पीएम मोदी की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से की जा रही है, जिसपर विवाद हो सकता है.
गौरतलब है कि आज सुबह ही हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बयान दिया था कि गांधी के नाम की वजह से खादी डूब रही थी इसलिए अगर खादी ग्रामोद्योग उनकी बजाय मोदी का फोटो अपने कैलेंडर और डायरी पर इस्तेमाल करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं. विज ने तो यहां तक कहा कि नोटों से भी गांधी की फोटो हटाई जाएगी, हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया.