कांग्रेस ने बीजेपी की यह मांग खारिज कर दी कि राहुल गांधी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें. कांग्रेस ने कहा कि राहुल ने उन पर एक आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाकर कुछ भी गलत नहीं किया है.
कांग्रेस ने बीजेपी की खिल्ली उड़ाई
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि राहुल ने ‘कभी नहीं कहा कि उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए.’ उन्होंने राहुल के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बीजेपी के हमले की भी खिल्ली उड़ाई और कहा कि व्यर्थ में समय गंवा रहे हैं.’ बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा में वाड्रा का मुद्दा उठाया था और उनके खिलाफ फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी के लिए विशेषाधिकार हनन के लिए कार्रवाई करने की मांग की थी.
सिंघवी ने भी सुषमा पर साधा निशाना
सिंघवी ने कहा कि सुषमा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की कुछ धाराओं के तहत दोषी हैं. उन्होंने सुषमा पर निशाना साधते हुए कहा अदालत यह निर्णय करेगी कि क्या ललित मोदी की मदद करना एक मानवीय भाव था.
गडकरी की चेतावनी
इससे पहले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सुषमा स्वराज के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा और ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी दी. राहुल गांधी ने ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज के कदम को आपराधिक कृत्य बताया था.