कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के नदियों को जोड़ने की योजना का विरोध करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन पर निशाना साधते हुए आज कहा कि बुनियादी ढांचों के मामले में राहुल के पास अनुभव की कमी है.
गडकरी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी ने क्या कहा. जहां तक इस परियोजना के संदर्भ में मैं इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा हूं क्योंकि उनके (राहुल) पास बुनियादी ढांचों के मामले में अनुभव नहीं है. मेरे पास इस विषय में विशेषज्ञता होने के कारण मैं एक अनुभवी व्यक्ति हूं.’’ किसानों की आत्महत्या, बिजली संकट और जल की कमी पर गडकरी ने कहा कि इन सभी समस्याओं का निराकरण नदियों को जोड़ने के साथ हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में गंगा और कावेरी को जोड़ा जाना चाहिए. इसको जोड़ने पर दक्षिण भारत के राज्यों में कम से कम चार हजार टीएमसी जल वितरित किया जा सकता है.