राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस भले ही बुरी तरह चुनाव हार गई हो, लेकिन वह खुद को पेशेवर 'स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट' यानी रणनीतिक सलाहकार मानते हैं. संसद की वेबसाइट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इसे ही अपना पेशा बताया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को सोशल वर्कर बताया है.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक संसद की वेबसाइट पर 539 सांसदों ने जो अपने पेशे घोषित किए हैं, उनमें से कुछ दिलचस्प हैं, तो कुछ चौंकाने वाले हैं. मसलन पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ कितने ही आपराधिक मामले दर्ज हों, लेकिन वह खुद को 'समाज सुधारक' बताते हैं.
इससे यह भी पता चलता है कि हमारे नेता सांसद के अलावा किस रूप में पहचाना जाना पसंद करते हैं. संसद की वेबसाइट पर कुल 33 श्रेणी के पेशों का जिक्र है, जिनमें खेती से लेकर बिल्डर, डॉक्टर, शिक्षाविद, टीचर, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, समाज सुधारक और धार्मिक मिशनरीज शामिल हैं.
आडवाणी ने बताया खुद को पत्रकार
वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने खुद को पत्रकार बताया है. याद रहे कि आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
के मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' से अपनी पेशेवर जिंदगी शुरू की थी. अब भी वह कभी-कभी ब्लॉग लिखा करते हैं. लोकसभा में
उनके अलावा तीन और सांसदों ने खुद को पत्रकार बताया हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और स्पीकर सुमित्रा महाजन ने
खुद को वकील बताया है.
राजनाथ टीचर, सोनिया पॉलिटिकल-सोशल वर्कर
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद को टीचर और बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने खुद को प्रोफेसर बताया है.
मुजफ्फरनगर के पहली बार के सांसद संजीव बालियान ने भी खुद को प्रोफेसर बताया है. मोदी कैबिनेट में कृषि राज्य
मंत्री संजीव बालियान का नाम मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों की लिस्ट में भी आ चुका है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद को 'राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता' बताया है. उनकी देवरानी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी खुद को लेखिका बताती हैं. बीजेपी के युवा सांसद अनुराग ठाकुर ने खुद को क्रिकेटर बताया है. संसद में चार बिल्डर, 9 कलाकार और 7 फिल्म कलाकार हैं. पहली बार की सांसद पूनम महाजन ने खुद को बिजनेस पर्सन बताया है, वहीं टीएमसी सांसद सौगत राय शिक्षाविद कहलाना पसंद करते हैं.
गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने खुद को धार्मिक मिशनरी बताया है, वहीं शशि थरूर एक मात्र सांसद हैं जिन्होंने खुद को राजनयिक बताया है.