भारत स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक एवं भाजपा के पूर्व नेता के एन गोविंदाचार्य ने कहा है कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद यदि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) केन्द्र में सत्ता पर काबिज रहा, तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री के बतौर उपयुक्त पसंद हो सकते हैं.
गोविंदाचार्य ने रविवार को एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं द्वारा पूछने पर इसी तरह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनती है, तो वह केन्द्रीय गृह मंत्री के लिए उपयुक्त पसंद हो सकते हैं.
यह पूछने पर कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उपयुक्त प्रत्याशी कौन होना चाहिए, उन्होंने कहा कि राजग के लिए लालकृष्ण आडवाणी और संप्रग के लिए रक्षा मंत्री ए के एंटोनी इस पद के लिए सबसे उपयुक्त प्रत्याशी हो सकते हैं.
एक अन्य सवाल के जवाब में गोविंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक अच्छे और अनुभवी राजनेता हैं.
उल्लेखनीय है कि गोविंदाचार्य जब पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम के लिए यहां थे, तो संवाददाताओं के पूछने पर उन्होने कहा था कि राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी में से कोई भी प्रधानमंत्री पद के लिये योग्य उम्मीदवार नहीं हैं.