यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर करार हमला बोला है. मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि 5 राज्यों में से तीन में हमारी जीत हुई है लेकिन बीजेपी ने पैसे के बल पर जनमत खरीद लिया है.
यूपी पर क्या बोले राहुल?
राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में हम विपक्ष में हैं. हमारा प्रदर्शन खराब रहा है. हम इसे स्वीकार करते हैं.
बीजेपी की विचारधारा से हमारी लड़ाई
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा से है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब-मणिपुर और गोवा में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. हम केवल यूपी और उत्तराखंड में हारे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठन में बदलाव करने होंगे.