केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे और प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के आशीर्वाद से देश की सत्ता संभालेंगे.
वर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे और प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के आशीर्वाद से देश की सत्ता संभालेंगे.’ राहुल के नेतृत्व में पार्टी की जीत का दावा करते हुए वर्मा ने कहा कि देश की जनता खासकर युवा वर्ग को राहुल गांधी से बहुत आशाएं है और उन्हें भरोसा है कि आने वाले दिनों में जनता की आशाएं पूरी होंगी.
गोण्डा से सांसद वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुसलमानों का दुश्मन बताते हुए कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में वे गोण्डा से चुनाव लड़े तो उनकी जमानत जब्त हो जायेगी. उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए वर्मा ने कहा कि सपा सरकार में जो जितना बड़ा घोटालेबाज होता है वह उतना बड़ा मंत्री बन जाता है.
एक जमाने में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बहुत खास रहे वर्मा ने उन पर भी निशाना साधा और कहा, ‘जितनी बार मुलायम सिंह यादव मंत्री रहे है, मैं भी रहा हूं, मगर मेरे विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के आरोप में कोई जांच नहीं चल रही है.’