अपनी मां सोनिया गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज लुधियाना जाने के लिये शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में सफर किया.
इकोनॉमी क्लास में सोनिया ने की थी सफर
सोनिया के मुम्बई जाने के लिये विमान के इकोनॉमी क्लास में सफर करने के एक दिन बाद राहुल आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार में सवार हुए. राहुल ने रेलवे स्टेशन पर खुद को पेश किये गए फूल यह कहते हुए स्वीकार करने से मना कर दिया कि ऐसा स्वागत ट्रेन की महंगी सेवा यानी एक्जिक्यूटिव क्लास के यात्रियों का होता है. उन्होंने कहा कि चेयर कार के अन्य यात्रियों की तरह उन्हें भी प्लास्टिक के कप में पानी दिया जाए.
आम लोगों के साथ की यात्रा
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इस बात से बेहद खुश थे कि कांग्रेस के अति लोकप्रिय प्रमुख युवा नेता उनके साथ सफर कर रहे हैं. एक यात्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी आम आदमी के साथ सफर कर रहे हैं. इससे वह हमारी समस्याओं को खुद देख सकेंगे. राहुल के कोच में ही सफर कर रही एक महिला ने कहा कि राहुल गांधी के साथ यात्रा करने की बात सुनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राहुल को खाने में पराठा, दही, इडली, वड़ा और फल दिये जाएंगे. राहुल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चार दिन के शिविर का उद्घाटन करने के लिये लुधियाना जा रहे हैं. राहुल शाम को शताब्दी एक्सप्रेस से ही वापस लौटेंगे.