कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आगामी सात दिसम्बर को दो सिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे. दिसंबर के तीसरे सप्ताह में वह दोबारा विभिन्न जिलों में जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे.
प्रदेश में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने बताया, "कांग्रेस महासचिव आगामी 7 एवं 8 दिसम्बर को दो दिन के लिए लखनऊ प्रवास के दौरान कांग्रेस के अभी तक घोषित सभी उम्मीदवारों से अलग-अलग मिलेंगे. इसके साथ ही अग्रिम संगठनों, प्रदेश कांग्रेस के विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे."
भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी का यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति की आज नई दिल्ली में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें गांधी ने भी शिरकत की थी.
भार्गव ने कहा, "दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में पुन: कांग्रेस महासचिव जनसम्पर्क एवं जनसभाओं में भाग लेंगे, जिनके कार्यक्रम बाद में तय किए जाएंगे."