राहुल गांधी आज अपनी नई पारी की शुरूआत करेंगे. जयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान राहुल को प्रमोशन देकर कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया था.
कांग्रेस के उपकप्तान सोमवार से नई इनिंग खेलने जा रहे हैं. उपाध्यक्ष राहुल अपना काम-काज संभालेंगे. जाहिर सी बात है एक बार फिर राहुल गांधी को बधाई देने वालों का तांता लगेगा और दिन भर मुलाकातियों का मजमा रहेगा.
कांग्रेस में एक पायदान ऊपर बढ़ चुके राहुल गांधी का रविवार को दिल्ली में ऐसे स्वागत हुआ जैसे किसी विजेता का होता है. कांग्रेस में नंबर दो का रुतबा हासिल करके राहुल जयपुर से लौटे तो पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न मनाने की होड़ लग गई. राहुल भी बधाइयों से दबे लगातार आभार जताते रहे. समर्थकों का जत्था दस जनपथ तक पहुंचा और राहुल ने कार्यकर्ताओं को निराश भी नहीं किया.
आठ साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे राहुल गांधी पार्टी के लिए नए अवतार में हैं. युवराज की दूसरी पारी पहले से कितनी अलग होगी. इंतजार कांग्रेस को भी है और कांग्रेस के विरोधियों को भी.