कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि उनका मकसद समाज में खुशहाली लाना है और इसके लिए उनकी पूरी कोशिश होगी कि विकास का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे.
अपनी बहन प्रियंका वढेरा के साथ शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय गैर राजनीतिक दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे गौरीगंज विकास खण्ड के अरगांव गांव पहुंचे और वहां वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाये जाने का निरीक्षण किया. अपनी बहन प्रियंका के साथ उपस्थित किसानों एवं महिलाओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि जैसे एक महिला घर एवं परिवार की दिशा तय करती है उसी तरह से हर किसी को समाज एवं देश के लिए कार्य करना होगा.
गांवों की तरक्की के लिए केन्द्र सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गांवों की उन्नति के लिए अनेक कदम उठाये हैं. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का परिणाम अब सामने आने लगा है और हमारी कोशिश उसे और कामयाब बनाने की होनी चाहिए. राहुल ने विश्व बैंक की सहायता से पहली नवम्बर से शुरू की गयी प्रियदर्शिनी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं युवाओं तथा महिलाओं को गांव में रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रियदर्शिनी योजना का मकसद ही गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करके युवकों के शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोकना है. उनके साथ मौजूद उनकी बहन प्रियंका ने राहुल के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, 'गांव में हम लोगों द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ आप तक पूरी तरह तभी पहुंच पायेगा जब आप लोग भी अपना पूरा सहयोग देंगे और तभी हमारे पापा (राजीव गांधी) का भारत के गांवों को खुशहाल बनाने का सपना पूरा हो सकेगा.'