कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अहरौरा में एक रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को रैली स्थल का दौरा किया पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के साथ आज रैली स्थल का मुआयना करने के बाद दावा किया कि मंगलवार को की रैली ऐतिहासिक होगी और इससे उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन की दिशा तय होगी.
उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में पिछड़ेपन का शिकार उत्तर प्रदेश बसपा सरकार के कुशासन में तबाही के कगार पर पहुंच गया है.
सिंह ने बताया कि अम्बेडकर जयंती पर अम्बेडकर नगर से शुरू की कांग्रेस पार्टी की यात्राओं के प्रथम चरण का समापन मंगलवार को राहुल गांधी यहीं करेंगे.