दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई है. ट्रेन और रेल सेवाएं घने कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली 81 ट्रेनें लेट हुई हैं. जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. 3 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं.
कम विजिबिलिटी से विमान सेवा पर असर
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास बात यह है कि कोहरा भले ही घना हो लेकिन तापमान अभी भी सामान्य के आस-पास ही बना हुआ है. ऐसा पूर्वानुमान है कि अगले 3 दिन यानी 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और मणिपुर में कई जगहों पर बहुत ही ज्यादा घना कोहरा पड़ सकता है. इसके चलते मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो सफर करना निकले.
हवाएं बढ़ा रही हैं ठंड
अगले 3 दिनों तक काफी घने कोहरे की आशंका के पीछे जो वजह बताई जा रही है वह वजह है बंगाल की खाड़ी में उमड़-घुमड़ रहा एक कम दबाव का क्षेत्र. ऐसा अनुमान है यह वेदर सिस्टम अगले 24 से 48 घंटे के भीतर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. इस वेदर सिस्टम के बनने की वजह से उत्तर और पूर्वी भारत में ऊंचाई वाले लेवल पर बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं भारी मात्रा में नमी ला रही है.
अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा कोहरा
इसी के साथ इस वेदर सिस्टम की वजह से उत्तर और पूर्व भारत में जमीन पर चलने वाली हवाएं पूरी तरह से थम सी गई हैं. इस स्थिति में कम तापमान, थमी हुई हवाएं, और 90 फिसदी से ज्यादा नमी घना कोहरा पैदा कर रही है. इसके चलते उत्तर और पूर्व भारत में रेल यातायात पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. जिस तरह से आने वाले दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी है उससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अगले तीन-चार दिनों में रेलवे यातायात हवाई यातायात और सड़क परिवहन पर कोहरे की मार पढ़ने जा रही है.