scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में घने कोहरे की मार, 81 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी नीचे गिर गई है. ट्रेन और रेल सेवाएं घने कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली 61 ट्रेनें लेट हुई हैं. जबकि दिल्ली से जाने वाली 7 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. वहीं 13 ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ी हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के भीतर कोहरा
दिल्ली के भीतर कोहरा

Advertisement

दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी नीचे गिर गई है. ट्रेन और रेल सेवाएं घने कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली 61 ट्रेनें लेट हुई हैं. जबकि दिल्ली से जाने वाली 7 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. वहीं 13 ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ी हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर तड़के सफेद कोहरे की चादर इतनी घनी हो गई विजिबिलिटी जीरो हो गई. इस वजह से यहां से उड़ान भरने वाली तमाम फ्लाइट पर इसका बुरा असर पड़ा. कोहरे की वजह से 3 अंतरराष्ट्रीय और 6 घरेलू उड़ाने लेट हुई हैं. वहीं 3 घरेलू उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे ने एक बार फिर से पांव पसार लिए हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की बात करें तो कोहरे की मार के चलते लखनऊ में 17 ट्रेनें लेट बताई जा रही हैं. जबकि 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में विजिबिलिटी भी नीचे गिर गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो सफर पर ना निकले.

Advertisement
Advertisement