scorecardresearch
 

रेल किराये में बढ़ोतरी के बचाव में अरुण जेटली बोले- देश को जर्जर रेल चाहिए या वर्ल्ड क्लास

रेल किराये में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी पार्टियों के तीखे हमलों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी सरकार के इस फैसले का बचाव किया है. किराये में बढ़ोतरी के फैसले को सही करार देते हुए जेटली ने कहा कि रेल मंत्री ने कड़वा लेकिन सही फैसला किया है. उन्होंने कहा कि देश को तय करना होगा कि उसे वर्ल्ड क्लास रेल सेवा चाहिए या फिर जर्जर रेल सेवा.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

रेल किराये में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी पार्टियों के तीखे हमलों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी सरकार के इस फैसले का बचाव किया है. किराये में बढ़ोतरी के फैसले को सही करार देते हुए जेटली ने कहा कि रेल मंत्री ने कड़वा लेकिन सही फैसला किया है. उन्होंने कहा कि देश को तय करना होगा कि उसे वर्ल्ड क्लास रेल सेवा चाहिए या फिर जर्जर रेल सेवा.

Advertisement

यात्री किराये व माल भाड़े में वृद्धि पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए जेटली ने कहा, 'यात्री सेवाओं के लिए माल भाड़े से सब्सिडी दी जाती है. बीते कुछ वर्षों में माल भाड़ा भी दबाव में आ गया.' उन्होंने कहा कि सरकार के पास यही विकल्प था कि यो तो वह रेलवे को उसके हालात पर छोड़ दे और अंतत: इसे कर्ज के जाल में फंसने दे या किराया बढ़ाए. रेलवे को बचाने का एक ही तरीका है कि यात्री जिन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं उनके लिए भुगतान करें. रेलवे का अस्तित्व तभी बचेगा अगर यात्री सुविधाओं के लिए भुगतान करें.'

गौरतलब है कि जेटली अगले महीने आम बजट पेश करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घाटे में चल रही रेलवे मानकों से निम्न सेवाएं देगी और अंतत: उसके पास अपने खर्चे पूरे करने के लिए ही संसाधन नहीं होंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि शुक्रवार को मोदी सरकार ने यात्री किराये में 14.2 फीसदी और माल भाड़े में 6.5 फीसदी वृद्धि करने का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 25 जून से प्रभावी होगी.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि कांग्रेस की पॉलिसी पैरालाइसिस का असर एक साल तक रहेगा. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रेलवे को हर दिन करोड़ों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है और घाटा कम करने के लिए किराया बढ़ाना जरूरी था. उन्होंने रेलवे के खस्ताहाल के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

रेल किराए में इजाफे के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन
रेल किराए में इजाफे के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में कांग्रेस और सपा इस फैसले का जमकर विरोध कर रही है. इलाहाबाद में ट्रेन तक रोक दी गई. वाराणसी में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया.

Advertisement
Advertisement