scorecardresearch
 

अक्‍टूबर में बढ़ेगा रेल किराया, रेलवे बोर्ड ने दिए संकेत

महंगाई की मार झेल रही आम जनता की मुसीबतें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली हैं. रेल किराया अक्‍टूबर में एक बार फिर बढ़ सकता है.

Advertisement
X

महंगाई की मार झेल रही आम जनता की मुसीबतें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली हैं. रेल किराया अक्‍टूबर में एक बार फिर बढ़ सकता है.

Advertisement

रेलवे बोर्ड ने रेल किराया बढ़ने के संकेत दिए हैं. अगर ऐसा होता है, तो कमरतोड़ महंगाई से परेशान आम लोगों पर इसका और बुरा प्रभाव पड़ेगा.

गौरतलब है कि रेल बजट पेश होने से पहले गत जनवरी में ही रेल किरायों में बढ़ोतरी की गई थी. तब यह कहा गया था कि रेल किराया बरसों से नहीं बढ़े हैं, इसलिए इसे बढ़ाना जरूरी है.

साथ ही डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्‍त किए जाने के बाद इसके दाम बढ़ गए, जिससे माल ढुलाई की लागत भी बढ़ गई.

इसका नतीजा यह हुआ‍ कि महंगाई का ग्राफ और ऊपर चढ़ गया. बहरहाल, अक्‍टूबर में किराए में कितना इजाफा होता है, यह आने वाले वक्‍त में पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो सकेगा.

Advertisement
Advertisement