scorecardresearch
 

पीयूष गोयल से मिला जापान का प्रतिनिधिमंडल, बुलेट ट्रेन पर हुई बात

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के विशेष सलाहकार हीरोतो इजुमी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सबसे अहम विषय मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट रहा. इस मुद्दे पर दोनों ने खास बातचीत की.

Advertisement
X
जापान के प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल
जापान के प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल

Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के विशेष सलाहकार हीरोतो इजुमी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सबसे अहम विषय मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट रहा. इस मुद्दे पर दोनों ने खास बातचीत की. उन्होंने नेशनल हाइस्पीड रेल कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (एनएचआरसीएल) प्रोजेक्ट की जानकारी ली.

अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौडऩे वाली बुलेट ट्रेन के लिए साबरमती कंस्ट्रक्शन साइट पर काम शुरू हो गया है. दिसंबर तक अहमदाबाद स्टेशन पर भी इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के विशेष सलाहकार हीरोतो इजुमी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ चल रहे निर्माण कार्य  का जायजा लिया. इससे पहले जापान सरकार के उप परिवहन मंत्री मसाची अडाची ने भी अपनी टीम के साथ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने 14 सितंबर, 2017 को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी.  अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट की लम्बाई 508 किलोमीटर है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement