रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के विशेष सलाहकार हीरोतो इजुमी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सबसे अहम विषय मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट रहा. इस मुद्दे पर दोनों ने खास बातचीत की. उन्होंने नेशनल हाइस्पीड रेल कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (एनएचआरसीएल) प्रोजेक्ट की जानकारी ली.
अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौडऩे वाली बुलेट ट्रेन के लिए साबरमती कंस्ट्रक्शन साइट पर काम शुरू हो गया है. दिसंबर तक अहमदाबाद स्टेशन पर भी इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Minister @PiyushGoyal met with Hiroto Izumi, Special Advisor to Japanese Prime Minister to discuss the progress of Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail Project. We are working jointly for rapid progress of the project. pic.twitter.com/lAfFi8wAGP
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) July 25, 2019
बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के विशेष सलाहकार हीरोतो इजुमी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इससे पहले जापान सरकार के उप परिवहन मंत्री मसाची अडाची ने भी अपनी टीम के साथ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने 14 सितंबर, 2017 को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट की लम्बाई 508 किलोमीटर है.