कश्मीर घाटी में लगातार हिंसा के चलते रेल सेवाएं रोक दी गई हैं. दूसरे राज्यों से आए रेलवे कर्मचारी स्टेशन छोड़कर भागने लगे हैं, लिहाजा रेलवे को सभी सेवाएं बंद करनी पड़ी है.
कर्मचारियों और उनके परिवारों के अनुसार कश्मीर के हालत ऐसे नही हैं कि वहां पर काम किया जा सके या फिर वहां रहा जा सके. लोग वहां पर खाने पीने तक की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में कश्मीर छोड़ने के आलावा इन कर्मचारियों के पास कोई दूसरा रास्ता नही बचा.
कश्मीर छोड़कर आये ये कर्मचारी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से हैं और अपने घरों को रवाना हो रहे हैं.