भारतीय रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही उनकी यात्रा सुरीली होने वाली है. केंद्र सरकार ने मशहूर मीडिया ग्रुप इरोज इंटरनेशनल से रेल यात्रा के दौरान फिल्म-टीवी शो दिखाने, संगीत सुनाने और वीडियो आदि के लिए करार किया है. इरोज नाऊ और रेल टेल ने इस गठजोड़ की घोषणा की है.
बताया जाता है कि इसके तहत इरोज, रेल टेल के ब्रॉडबैंड पर वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं शुरू करेगी. ब्राडबैंड स्ट्रीमिंग सेवाओं से यात्री देशभर में रेलवे स्टेशनों पर इरोज नाऊ से अपने फोन पर पसंदीदा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकेंगे और देख सकेंगे. इरोज नाऊ के सीईओ रिशिकला लुला सिंह ने कहा, ‘हम आम लोगों को वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास के तहत रेल टेल के साथ गठजोड़ कर खुश हैं.'
रिशिकला ने कहा कि वाई-फाई अब लोगों की जरूरत बन गई है. रेलवे का सार्वजनिक उपक्रम रेल टेल ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई नेटवर्क शुरू की है. यात्रियों को स्टेशन पहुंचने पर सेवा के बारे में सूचना दी जाएगी.
-इनपुट भाषा से