scorecardresearch
 

रेल हादसा: ममता ने कारण पर संदेह जताया

रेल मंत्री ममता बनर्जी को आज बीरभूम जिले में सैंथिया स्टेशन पर स्यालदाह जाने वाली उत्तरबंगा एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर की वजह को लेकर संदेह है.

Advertisement
X

Advertisement

रेल मंत्री ममता बनर्जी को आज बीरभूम जिले में सैंथिया स्टेशन पर स्यालदाह जाने वाली उत्तरबंगा एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर की वजह को लेकर संदेह है.

आज यहां दुर्घटना के कारणों के बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए ममता ने कहा, ‘‘ मुझे दुर्घटना के कारण को लेकर संदेह है.’ दुर्घटनास्थल की ओर रवाना होने से पहले ममता ने कहा, ‘हमें कुछ संदेह हैं. जो हुआ वह सामान्य नहीं है. हम इस घटना के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे.’ ममता ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी और सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

उन्होंने रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को पांच लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रूपये दिया जाएगा और मामूली चोट वाले घायलों को 25 हजार रूपए दिए जाएंगे.

यह हादसा झारग्राम के निकट हुए ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के दो माह के भीतर हुआ है, जिसमें 148 लोगों की जान गई थी. ममता ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement