आने वाले त्योहारी सीजन के मद्देनजर रेलवे ने 5 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ियां दीवाली तक 192 फेरे करेंगी.
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 09627/09628 दिल्ली छावनी-अजमेर-दिल्ली छावनी त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट, 04735/04736 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 09725/09726 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला सुपर फास्ट, 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 82651/82652 यशवंतपुर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-यशवंतपुरसाप्ताहिक सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय किया है.
राजस्थान के लिए ये गाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 09627/09628 दिल्ली छावनी-अजमेर-दिल्ली छावनी त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल (38 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 09627 अजमेर-दिल्ली छावनी त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल अजमेर से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे दिल्ली छावनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09628 दिल्ली छावनी-अजमेर त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट दिल्ली छावनी से सांय 04.25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.05 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलगाडियां
दिनांक 01.10.2016 से 14.11.2016 तक प्रत्येक दिशा में 19-19 फेरों के साथ प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को चलेंगी. एक वातानुकूलित कुर्सीयान तथा दस वातानुकूलित कुर्सीयान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी तथा गुडगांव रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
हरिद्वार के लिए मिलेंगी ये ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 04735/04736 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (12 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 04735 बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (06
फेरे) दिनांक 07.10.2016 से 11.11.2016 तक प्रत्येक शुक्रवार को बीकानेर से सांय 07.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 10.25 बजे हरिद्वार
पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04736 हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (6 फेरे) दिनांक 08.10.2016 से 12.11.2016 तक प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार से सांय 07.50 प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 09.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
सराय रोहिल्ला से चलेंगी ये ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 09725/09726 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (सप्ताह में 6 दिन गुरुवार को छोड़कर) सुपर फास्ट स्पेशल (80 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 09725 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन वीरवार को छोड़कर) सुपर फास्ट (40 फेरे) जयपुर से सुबह 07.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09726 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन गुरुवार को छोड़कर) सुपर फास्ट (40 फेरे) दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.55 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह रेलगाड़ियां दिनांक
01.10.2016 से 15.11.2016 तक प्रत्येक दिशा में 40-40 फेरों के साथ सप्ताह में 6 दिन वीरवार को छोड़कर चलेंगी.
रेलगाड़ी संख्या 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (10 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 03427 मालदा टाउन-हरिद्वार (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (5 फेरे) दिनांक 10.10.2016 से 07.11.2016 तक प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 01.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 03428 हरिद्वार-मालदा टाउन (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (5 फेरे) दिनांक 11.10.2016 से 08.11.2016 तक प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से सांय 04.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
वैष्णो देवी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
रेलगाडी संख्या 82651/82652 यशवंतपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल (52 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 82651 यशवंतपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल (26 फेरे) दिनांक 03.09.2016 से 25.02.2017 तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन रात्रि 10.25 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82652 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल (26 फेरे) दिनांक 06.09.2016 से 28.02.2017 तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 05.40 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन मध्यरात्रि 03.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.