scorecardresearch
 

पुणे से वाराणसी के बीच चलेगी स्पेशल समर रेलगाड़ी, ये होगा शेड्यूल

रेलवे विभाग के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 02051 पुणे-वाराणसी ग्रीष्माणवकाश सुपर फास्टस स्पेशल 30 अप्रैल को पुणे से शाम 04.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम 06.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

अब पुणे के लोगों के लिए धर्म नगरी काशी की सैर आसान होगी. यात्रियों की मांग पर रेलवे ने पुणे और वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 02051/01052 होगा.

ये होगी समय-सारिणी
रेलवे विभाग के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 02051 पुणे-वाराणसी ग्रीष्माणवकाश सुपर फास्टस स्पेशल 30 अप्रैल को पुणे से शाम 04.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम 06.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी की दिशा में 01052 वाराणसी- पुणे ग्रीष्मा वकाश स्पेशल 1 मई को वाराणसी से रात्रि 10.25 बजे प्रस्थान करके 3 मई को सवेरे 04.05 बजे पुणे पहुंचेगी.

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
2051/02052 पुणे-वाराणसी समर स्पेशल में चौदह शयनयान श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी-सह-सामानयान के डिब्बे होंगे. ये रेलगाड़ी अपने मार्ग में दौंड, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी,सतना, माणिकपुर और चियोकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement


Advertisement
Advertisement