रेलवे घूसकांड में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे रेल मंत्री पवन बंसल अब बचने के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं. शुक्रवार को पवन बंसल के घर के बाहर एक बकरे को देखा गया. बंसल की पत्नी ने बकरे की पूजा भी की.
पढ़ें: परत दर परत खुल रही है रेल घूसकांड की पोल...
माना जा रहा है बकरे की बलि देकर पवन बंसल अपने ऊपर आई मुसीबतों से छुटकारा पाना चाहते हैं. बंसल का हाथ अपनी ही पार्टी ने छोड़ दिया है. ऐसे में उन्हें टोटके का सहारा लेना ही पड़ रहा है. लेकिन क्या बकरे की पूजा से बच सकेगी बंसल साहब की कुर्सी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
VIDEO: प्रमोशन के लिए रेल मंत्री से मिले थे महेश कुमार...
वहीं बीजेपी ने 'बकरा कांड' पर चुटकी लेते हुए कहा कि गलती कांग्रेस करे और सजा बकरा भुगते. बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, 'गलती करे कांग्रेस और जान जाए बकरे की? कितना भी टोना टोटका कर लें, वो (रेल मंत्री) बचने वाले नहीं. ये किसी और का इल्जाम नहीं, बल्कि सरकार की 'अपनी' सीबीआई का इल्जाम है. अश्विनी और बंसल कितना भी टोटका करें बचने वाले नहीं.'