तत्काल टिकट बुकिंग करते समय होने वाली मारामारी से बचने के लिए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. यात्रियों की मुश्किलों और सर्वर पर बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे ने टिकट बुकिंग के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक करने की सुविधा मिलेगी, जबकि स्लीपर क्लास में टिकट के लिए 11 बजे से 12 बजे के बीच का समय तय किया गया है.
यही नहीं, रेलवे ने तत्काल टिकट कैंसिल कराने वालों को आधा पैसा वापस देने का भी फैसला लिया है. अब तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं मिलते थे. रेलवे की ये नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू होगी.
रेलवे का ये नियम टिकट विंडो के अलावा IRCTC की वेबसाइट पर भी लागू होगा. टिकट विंडो और IRCTC की वेबसाइट पर भी सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच AC कोच में टिकट की बुकिंग होगी, जबकि 11 बजे से 12 बजे के बीच स्लीपर क्लास में टिकट बुक कर सकते हैं.
'डुप्लीकेट ट्रेन पर भी विचार'
रेलवे, डुप्लीकेट या विकल्प ट्रेनें भी चलाने पर विचार कर रही है. विकल्प ट्रेनें उस ट्रैक पर चलेंगी जिन रूटों पर भारी डिमांड रहती है और किसी ट्रेन में वेटिंग लगातार 500 को पार कर जाती है.
इतिहास बन जाएगी प्रीमियम ट्रेन
प्रीमियम ट्रेन अब जल्दी ही इतिहास बन जाएगी. इसकी जगह नई ट्रेन चलेगी सुविधा एक्सप्रेस. यानी प्रीमियम में तीन गुना तक किराया और खाली सीटों की जो परेशानियां आ रही थीं उनका निदान इस नई ट्रेन के जरिए किया जा रहा है. यात्रियों को सिर्फ यही नहीं बल्कि तत्काल सेवा के कन्फर्म टिकटों को रद्द कराने के एवज में पचास फीसदी तक किराया वापस भी मिलेगा. सुविधा एक्सप्रेस के चलाने के लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही तत्काल ट्रेन चलाने पर भी रेलवे विचार कर रहा है.