देश-विदेश में डिजाइनिंग के लिए मशहूर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग यानी एनआईडी अब रेलवे का डिजाइन बदलने का काम भी करेगा. कुछ इसी इरादे से रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने भारतीय रेलवे को सुविधाजनक और आधुनिक बनाने के लिए एनआईडी से हाथ मिलाया है. रेलवे मंत्रालय ने वाणिज्य मंत्रालय के साथ मिलकर अहमदाबाद स्थिति एनआईडी में रेलवे डिजाइन सेंटर बनाया है. 10 करोड़ की लागत से बन रहे इस डिजाइनिंग सेंटर का करार हो चुका है. रेलवे की डिजाइनिंग की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए रेलवे डिजाइन सेंटर काम करेगा.
रेलवे देश के तमाम लोगों की लाइफलाइन है और इस लाइफलाइन को और बेहतरीन बनाने के लिए एनआईडी की मदद ली जाएगी. देश भर में फैले हजारों रेलवे स्टेशनों को आम आदमी के लिए किस तरह से बेहतर बनाया जाए इसके लिए रेलवे डिजाइन सेंटर काम करेगा. एनआईडी इस पर भी काम करेगा कि रेल डब्बों की डिजाइन को कैसे सुधारा जाए. इसके साथ ही डिब्बों में ऐसे बदलाव किए जाने की योजना है कि जिससे ये नेत्रहीनों, रोगियों, अपंगों और महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सुविधाजनक हो सकें.
गौरतलब है कि रेलवे को लेकर लोगों को तमाम शिकायतें रहती हैं ऐसे में लोगों की सुविधाओं को लेकर रेलवे में बदलाव किए जाने की जरूरत है. रेलमंत्री सुरेश प्रभू इस बात को बखूबी जानते हैं कि ये बदलाव बिना तकनीक और आधुनिकीकरण के संभव नहीं है. लिहाजा रेलमंत्री ने देश के सबसे बड़े डिजाइनिंग संस्थान को रेलवे के विकास में जोड़कर इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है.