scorecardresearch
 

आज से महंगाई का नया बोझ, रेलवे किरायों में आधी रात से 2 फीसदी का इजाफा

आज से आपकी जेब पर महंगाई ने फिर से पॉकेटमारी की है और जरिया बनाया है रेल किराए में बढ़ोतरी को. रेल मंत्रालय ने पहले ही यात्री किराए में इजाफे का फैसला किया था, जो आज से लागू हो गया है.

Advertisement
X
रेलवे किरायों में 2 फीसदी का इजाफा
रेलवे किरायों में 2 फीसदी का इजाफा

आज से आपकी जेब पर महंगाई ने फिर से पॉकेटमारी की है और जरिया बनाया है रेल किराए में बढ़ोतरी को. रेल मंत्रालय ने पहले ही यात्री किराए में इजाफे का फैसला किया था, जो आज से लागू हो गया है.

Advertisement

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी की सभी श्रेणियों और स्लीपर क्लास के किराए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साधारण दर्जे के सेकेंड क्लास के किराए में अधितकम 5 रुपये का इजाफा है जबकि एसी और स्लीपर में 10 रुपए से लेकर 95 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है.

महंगाई से निजात पाने का बिग बी का फिल्मी फंडा
एक बड़े देश की आबादी जितनी जनता हर रोज भारतीय रेल पर सफर करती है और महंगाई की इस ताजा मार से वो त्रस्त है.

हालांकि सेकेंड क्लास के उपनगरीय और मंथली सीजन टिकट के किराए को महंगाई के इस महामारी से दूर रखा गया है. रेलवे की दलील है कि डीजल के दाम में 7.3 प्रतिशत और बिजली की दरों में करीब 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की वजह से उसपर करीब 1200 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ा था, जिसकी वजह से किराया बढ़ाने का फैसला किया गया.

Advertisement

इतना ही नहीं 10 अक्टूबर से रेल मालभाढे में भी 1.7 फीसदी का इजाफा होने वाला है, जिसका असर हमारे आपके लिए मिलने वाली बुनियादी चीजों की कीमतों में चढ़ाई के रुप में दिखेगा.

Advertisement
Advertisement