scorecardresearch
 

जयनगर-आनंद विहार बाई-वीकली एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए

रेलगाड़ी संख्या 05528 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर बाई-वीकली एक्सप्रेस (18 फेरे) तत्काल प्रभाव से दिनांक 02.11.2016 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी के फेरों में वृद्धि की जाएगी.

Advertisement
X
त्योहारी सीजन को देखते हुए लिया गया फैसला
त्योहारी सीजन को देखते हुए लिया गया फैसला

Advertisement

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05527/05528 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर बाई-वीकली एक्सप्रेस (36 फेरे) के फेरों में बढ़ोतरी कर चलाने का फैसला किया है. रेलगाड़ी संख्या 05527 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल बाई-वीकली एक्सप्रेस (18 फेरे) तत्काल प्रभाव से दिनांक 01.11.2016 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को जयनगर से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी के फेरों में वृद्धि की जाएगी.

जबकि वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05528 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर बाई-वीकली एक्सप्रेस (18 फेरे) तत्काल प्रभाव से दिनांक 02.11.2016 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी के फेरों में वृद्धि की जाएगी.

रेलगाड़ी संख्या 05527 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल बाई-वीकली एक्सप्रेस (18 फेरे) तत्काल प्रभाव से दिनांक 01.11.2016 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को जयनगर से शाम 07.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 05528 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर बाई-वीकली एक्सप्रेस (18 फेरे) तत्काल प्रभाव से दिनांक 02.11.2016 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे जयनगर पहुंचेगी.

Advertisement

एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, चार शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी तथा दो सेकेंड क्लास-कम-सामानयान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल इटावा, अलीगढ़ तथा गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement