scorecardresearch
 

इंटरनेट रेलवे टिकटिंग: अब एक लॉग इन पर केवल 6 यात्रियों का रिजर्वेशन

बहुत जल्द भारतीय रेलवे की मेहरबानी से दलालों की परेशानी बढ़ने वाली है. सरकार रेलवे इंटरनेट टिकटिंग सिस्टम में बदलाव लाने की तैयारी में है. नए सिस्टम के लागू होते ही इंटरनेट से एक लॉग इन पर केवल एक रेलवे टिकट यानी 6 यात्रियों के लिए बुकिंग संभव हो पाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बहुत जल्द भारतीय रेलवे की मेहरबानी से दलालों की परेशानी बढ़ने वाली है. सरकार रेलवे इंटरनेट टिकटिंग सिस्टम में बदलाव लाने की तैयारी में है. नए सिस्टम के लागू होते ही इंटरनेट से एक लॉग इन पर केवल एक रेलवे टिकट यानी 6 यात्रियों के लिए बुकिंग संभव हो पाएगी.

Advertisement

अब तक होता यह था कि रेलवे टिकट के दलाल एक बार लॉग इन कर लेते थे, और फिर ढेर सारे टिकट बुक करा लेते थे.

रेलवे के कमर्शिल विभाग का मानना है कि आमतौर पर एक परिवार में चार या ज्यादा से ज्यादा छह लोग ही होते हैं. नई व्यवस्था होने से आम लोगों को तो दिक्कत नहीं होगी, लेकिन रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर जरूर लगाम लगेगी, क्योंकि उन्हें एक से ज्यादा लोगों को अलग-अलग टिकट बेचनी होती है. उन्हें अलग-अलग पीएनआर की टिकट बुक करानी होती है. नई व्यवस्था में दलाल ऐसा नहीं कर सकेंगे. इस तरह से दलालों पर नकेल कसी जा सकेगी.

Advertisement
Advertisement