रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने फिर से रेल किराये बढ़ाने के संकेत दिए है. उन्होंने कहा है की हाल ही मे बढ़ाये गये किराये से एक साल में 6600 करोड़ रुपये आमदनी होगी, लेकिन डीजल के रेट बढ़ने से 3300 करोड़ रुपए डीजल में ही चले जायेंगे, जिससे रेलवे पुराने प्रोजेक्ट्स को ही पूरा कर पायेगा जबकि नये प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए रेलवे को और पैंसों की जरूरत है.
केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल चंडीगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. गौरतलब है कि 17 जनवरी को तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. साथ ही पेट्रोल मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि डीजल की बिक्री पर सरकारी तेल कंपनियों को हो रहे घाटे की भरपाई के लिए इसकी कीमतें हर माह 40 से 50 पैसे प्रति लीटर बढायी जाएंगी.
इससे पहले 9 जनवरी को रेलमंत्री ने रेलवे में सभी श्रेणियों के किरायों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी जो 21 जनवरी से लागू हो चुकी है. द्वितीय श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया था. स्लीपर क्लास का किराया 6 पैसे प्रति किलोमीटर, जबकि एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया था. एसी चेयर कार में 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया था.