रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में आज तक से खास बातचीत में कहा, "सरदार वल्लभ भाई पटेल सिर्फ पार्टी का विषय नहीं है यह देश का विषय है. सरदार पटेल इस देश की धरोहर है. मैं समझता हूं जो योगदान सरदार पटेल ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए दिया, सही मायने में लौह पुरुष ने अपना जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया."
आगे रेल मंत्री ने कहा, "मैं तो बताता हूं कि आज शायद रेलवे चल नहीं पाती यदि 550 छोटे-छोटे राज होते. सरदार ने बहुत दूरदर्शिता दिखाई कि सभी राज्यों के साथ चर्चा करके बड़े अच्छे ढंग के देश को एक बनाया. मैं समझता हूं कि आज जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री कर रहे हैं वह आगे आने वाली पीढ़ी को बहुत प्रोत्साहित करेगी. मुझे विश्वास है कि आज का दिन 31 अक्टूबर 2018 जिसमें पूरा देश एकजुट होकर पूरे देश से लोहा लाकर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनी है, यह सुनहरे अक्षरों में देश के इतिहास में लिखा जाएगा."
आज का दिन सरदार के लिए समर्पित
गोयल ने कहा, "आज यूनिटी एक्सप्रेस राजकोट से चलकर रामेश्वरम जाएगी. इससे पहले बनारस से गुजरात से के लिए ट्रेन आई थी जिसमें कई श्रद्धालु, जो इस प्रोग्राम में भाग लेने आए थे उनको फ्लैग ऑफ किया गया था. आज का दिन सरदार के लिए समर्पित है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर भारतीय रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया. राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. एकता की दौड़ में रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी समेत तमाम आला अफसरों ने हिस्सा लिया.