scorecardresearch
 

प्रभु को किया ट्वीट, ट्रेन में बीमार बच्चे के लि‍ए पहुंचा दूध और डॉक्टर

सुरेश प्रभु का रेल मंत्रालय आजकल ट्विटर गंभीरता से फॉलो कर रहा है. हाल ही में 18 महीने के बच्‍चे को ट्रेन में दूध का इंतजाम कराने के बाद एक बार फिर रेल मंत्रालय ट्वीट से 15 महीने के बच्‍चे की मदद करने को लेकर हरकत में आया.

Advertisement
X
ट्रेन में 15 महीने के बच्‍चे के इलाज के लिए पहुंचे डॉक्‍टर
ट्रेन में 15 महीने के बच्‍चे के इलाज के लिए पहुंचे डॉक्‍टर

सुरेश प्रभु का रेल मंत्रालय आजकल ट्विटर गंभीरता से फॉलो कर रहा है. हाल ही में 18 महीने के बच्‍चे को ट्रेन में दूध का इंतजाम कराने के बाद एक बार फिर रेल मंत्रालय ट्वीट से 15 महीने के बच्‍चे की मदद करने को लेकर हरकत में आया.

Advertisement

मंगलवार को मरुधर एक्सप्रेस के B-1 कोच में बच्चे की तबीयत खराब होने पर 15 महीने के बच्‍चे के पिता ने रेलमंत्री को ट्वीट करके मदद मांगी. इसके बाद इटावा स्टेशन पर रेलमंत्री ने डॉक्टर भेजकर बच्चे का इलाज कराया.

वाराणसी-जोधपुर, मरुधर एक्सप्रेस के B-1 कोच में ज्ञानेश्वर कुमार अपने परिवार के साथ वाराणसी से गोटन जा रहे थे. इस दौरान उनके 15 महीने के बच्चे को तेज बुखार होने लगा. इस पर उन्होंने रेलमंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी. इसके बाद रेलमंत्री ने इटावा स्टेशन पर ट्रेन में डॉक्टर भेजकर उनके बच्चे का इलाज कराया. 15 महीने के बच्चे की मां सत्या मिश्रा ने रेल मंत्रालय की सुविधा मुहैया कराने से काफी संतुष्‍ट है.

इससे कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें लेट ट्रेन में बच्चे को दूध नहीं मिला तो पिता ने ट्विटर का सहारा लिया था. 10 दिसंबर को मण्‍डुवाडीह-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस से सत्‍येन्‍द्र यादव अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement