scorecardresearch
 

रेवाड़ी से रोहतक के लिए रवाना हुई पहली CNG ट्रेन

मंगलवार को भारतीय रेल के इतिहास में एक नया पन्ना लिखा गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली CNG चालित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन रेवाड़ी-रोहतक के बीच चलेगी. दरअसल, यह डीजल से चलने वाली लोकल ट्रेन है, जिसमें सीएनजी की वैकल्पिक व्यवस्था भी है. यानी यह दोनों तरह के ईंधन से चल सकती है.

Advertisement
X
सीएनजी आधारित देश की पहली ट्रेन
सीएनजी आधारित देश की पहली ट्रेन

मंगलवार को भारतीय रेल के इतिहास में एक नया पन्ना लिखा गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली CNG चालित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन रेवाड़ी-रोहतक के बीच चलेगी. दरअसल, यह डीजल से चलने वाली लोकल ट्रेन है, जिसमें सीएनजी की वैकल्पिक व्यवस्था भी है. यानी यह दोनों तरह के ईंधन से चल सकती है.

Advertisement

देश के इस ट्रेन इंजन का निर्माण चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में हुआ है. इस ट्रेन से रेलवे को कुल ऑपरेटिंग लागत में 50 फीसदी की बचत होगी. रेलवे के सूत्रों ने कहा कि डीजल और बिजली के घटते-बढ़ते दामों के कारण सीएनजी एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है. इसके अलावा यह पर्यावरण के अनुकूल भी है.

इस इंजन के इस्तेमाल से जहरीली गैसें कम बनेंगी. इससे कार्बन मोनोक्साइड में 90 फीसदी तक की कमी आएगी. इस ट्रेन के सफलतापूर्वक परिचालन के बाद सीएनजी आधारित अन्य ट्रेनों के लिए भी रास्ता खुलेगा. भारत में प्राकृतिक गैसौं का बड़ा भंडार है. रेलवे को इससे काफी बचत की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement