scorecardresearch
 

प्रभु बोले- इंदिरा गांधी देश की सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री

प्रभु ने कहा, ‘अमेरिका में अब तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं हुई है. लेकिन हमारे यहां महिलाएं राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री हो चुकी हैं. इंदिरा गांधी देश की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं.’

Advertisement
X
सुरेश प्रभु ने इंदिरा गांधी की खुलकर तारीफ की
सुरेश प्रभु ने इंदिरा गांधी की खुलकर तारीफ की

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु की नजर में नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि इंदिरा गांधी देश की सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं. प्रभु ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘देश की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री’ बताकर उनकी खुलकर तारीफ की.

'US में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी'
प्रभु ने कहा, ‘अमेरिका में अब तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं हुई है. लेकिन हमारे यहां महिलाएं राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री हो चुकी हैं. इंदिरा गांधी देश की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं.’

रेल मंत्री ने कहा कि दुनियाभर में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने मर्दों के अनुसरण के लिए उच्च प्रदर्शन मानक और क्षमता पैमाना तय किया है और देश में नई कार्य संस्कृति पैदा की है.

प्रभु ने कहा, ‘रेलवे में कई महिला कर्मचारी हैं जो अच्छा काम कर रही हैं. आमतौर पर महिलाएं जहां भी हैं, अच्छा काम करती हैं.’

Advertisement
Advertisement