scorecardresearch
 

अब ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे रेल कर्मचारी, शुरू होगी 'निवारण' सर्विस

रेल कर्मचारियों की तमाम समस्याओं के निपटारे को आसान बनाने के इरादे से 'निवारण ऑनलाइन सेवा' शुरू की जा रही है. 24 जून को 'निवारण' को विधिवत शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
रेलमंत्री सुरेश प्रभु
रेलमंत्री सुरेश प्रभु

Advertisement

रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सीधे-सीधे सुनने के इरादे से रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ऑनलाइन शिकायत सिस्टम बनाने का फैसला किया है. 'निवारण' नाम से बनाई जाने वाली इस ऑनलाइन सर्विस का फायदा तकरीबन 27 लाख रेलवे कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा.

24 जून को शुरू होगी ऑनलाइन सुविधा
रेलमंत्री ने निवारण ऑनलाइन सुविधा 24 जून को शुरू करने का निर्देश दिया है. रेलवे में 13 लाख 26 हजार कार्यरत कर्मचारी हैं और 13 लाख 79 हजार पेंशनर हैं. रेल कर्मचारियों की तमाम समस्याओं के निपटारे को आसान बनाने के इरादे से 'निवारण ऑनलाइन सेवा' शुरू की जा रही है.

बेहतर तरीके से होगा समाधान
'निवारण' के तहत मेडिकल क्लेम, पेंशन क्लेम, नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, घर और कॉलोनी संबंधी समस्याओं को बेहतर तरीके से निपटाया जा सकेगा. रेल कर्मचारी की शिकायतों को अगर संबंधित विभाग निश्चित समय सीमा में नहीं निपटा सकेगा, तो मामला सीधे रेलमंत्री के पास पहुंच जाएगा.

Advertisement

हर महीने होगी मीटिंग
रेलमंत्री हर महीने इस सिस्टम के जरिए उन तक पहुंचने वाली समस्याओं को निपटाने के लिए बैठक करेंगे. रेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये पहली बार होगा, जब कोई भी रेल कर्मचारी सीधे अपनी समस्याओं का समाधान न होने पर रेलमंत्री तक पहुंच सकेगा.

मई तक बनेगा 'निवारण'
रेलवे ऑनलाइन निवारण सिस्टम को क्रिस के जरिए डेवलप कराएगी. मई तक यह ऑनलाइन सिस्टम बना लिया जाएगा और इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी. 24 जून को 'निवारण' को विधिवत शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement