scorecardresearch
 

‘रेल मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के लिए नियमों में तोड़-मरोड़ की’

‘फेडरेशन ऑफ रेलवे आफिसर्स एसोसिएशन’ ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि रेलवे में रिश्वत का हालिया मामला कोई नई बात नहीं है और वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के लिए नियमों को तोड़ा-मरोड़ा भी जाता है.

Advertisement
X
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

Advertisement

‘फेडरेशन ऑफ रेलवे आफिसर्स एसोसिएशन’ ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि रेलवे में रिश्वत का हालिया मामला कोई नई बात नहीं है और वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के लिए नियमों को तोड़ा-मरोड़ा भी जाता है.

संगठन ने आरोप लगाया कि रेल मंत्रालय अक्सर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के लिए नियमों में तोड़-मरोड़ करता है या दूसरे नियम लागू करता है.

यह पत्र रेल रिश्वत मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद आया है. सिंगला की गिरफ्तारी रेलवे बोर्ड के सदस्य (कर्मचारी) महेश कुमार से 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में हुई है. महेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement