रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को देश की पहली हाई स्पीड और सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को छत्रपति शिवाजी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नई प्रीमियम रेलगाड़ी मुंबई से गोवा के करमाली के बीच हफ्ते में पांच दिन चलेगी. मानसून के मौसम के दौरान यह हफ्ते में तीन दिन चलेगी.
हफ्ते में चार दिन चलेगी तेजस
यह रेलगाड़ी हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.30 बजे करमाली पहुंच जाएगी. इस सेवा की शुरुआत 24 मई से होगी.
वहीं, करमाली से यह रेलगाड़ी मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रात 11 बजे पहुंचेगी. यहां से पहली रेलगाड़ी 23 मई से चलेगी.
तेजस में हैं 30 आधुनिक डिब्बे
मानसून के मौसम के दौरान यह रेलगाड़ी मुंबई से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी, जबकि करमाली से मंगलवार, बुधवार और रविवार को चलेगी. इस रेलगाड़ी में 30 आधुनिक डिब्बे हैं, जिसमें वेडिग मशीन, मैगजीन और स्नैक टेबल जैसी सुविधाएं हैं. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं.
130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार
यह रेलगाड़ी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, वाई-फाई और एलसीडी स्क्रीन हैं. साथ ही इसमें टचलेस वॉटर टैप, वॉटर लेवल इंडीकेटर और हैंड ड्रायर भी हैं. सभी डिब्बों में बॉयो वैक्युम टॉयलेट भी हैं.
मुंबई से गोवा की एकतरफा यात्रा का टिकट 2,740 रुपये है, जिसमें भोजन की भी सुविधा है और बिना भोजन के टिकट की कीमत 2,585 रुपये है. जबकि साधारण चेयर कार की कीमत 1,310 भोजन के साथ और बिना भोजन के 1,185 रुपये है.