रेलमंत्री पीयूष गोयल की अपनी पत्नी के साथ ली गई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बना दिया है. करवाचौथ पर पत्नी के संग रेलमंत्री पीयूष गोयल के फोटो को उनके फेसबुक पेज पर सबसे अधिक लोगों ने पसंद किया.
पीयूष गोयल इस सोशल मीडिया साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मंत्रिमंडल के सबसे पसंदीदा सदस्य हैं. अक्तूबर 2017 का उनका यह फोटो ‘लाइक’ बटन पर क्लिक करने वाले लोगों की तादाद के हिसाब से उनका सबसे लोकप्रिय पोस्ट है.
फेसबुक सर्वेक्षण के मुताबिक इन्हीं ‘लाइक’ की संख्या के लिहाज से उनका निजी पेज भारत में ‘सरकार एवं राजनीति’ श्रेणी में मोदी के बाद दूसरे नंबर पर है. मोदी का फेसबुक पेज चार करोड़ लाइक के साथ सूची में शीर्ष पर है और गोयल अब तक 45 लाख लाइक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
गोयल के करवा चौथ वाले फोटो को 79,000 लाइक, 1800 टिप्पणियां मिली हैं और 1700 से अधिक बार इसे शेयर किया गया है. यह रैंकिंग फेसबुक द्वारा भारतीय सरकारी निकायों, मंत्रालयों और राजनीतिक दलों के पेजों के सर्वेक्षण पर आधारित है.