scorecardresearch
 

रेलवे ने अप्रैल-मई 2014 में पिछले साल के मुकाबले 8.14 फीसदी ज्‍यादा कमाया

भारतीय रेलवे के लगता है अच्‍छे दिन आ गए हैं. नए वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत में ही रेलवे की आय में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार के शुरुआती महीनों में ही रेवेन्‍यू में जबरदस्‍त उछाल देखा गया. यात्री भाड़े से लेकर माल भाड़े से रेलवे की आय में इजाफा हुआ है. यह जानाकरी रेल मंत्रालय ने मंगलवार को दी. मंत्रालय के मुताबिक शुरुआती महीनों में ही पिछले साल के मुकाबले रेलवे की 8.14 फीसदी ज्‍यादा आय बढ़ी है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

भारतीय रेलवे के लगता है अच्‍छे दिन आ गए हैं. नए वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत में ही रेलवे की आय में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार के शुरुआती महीनों में ही रेवेन्‍यू में जबरदस्‍त उछाल देखा गया. यात्री भाड़े से लेकर माल भाड़े से रेलवे की आय में इजाफा हुआ है. यह जानाकरी रेल मंत्रालय ने मंगलवार को दी. मंत्रालय के मुताबिक शुरुआती महीनों में ही पिछले साल के मुकाबले रेलवे की 8.14 फीसदी ज्‍यादा आय बढ़ी है.

Advertisement

1. एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के बीच भारतीय रेलवे को पिछले वर्ष की तुलना में कुल 8.14 फीसदी ज्‍यादा की आय हुई. पिछले वर्ष इसी महीने कुल आय 22445.29 करोड़ थी जबकि इस वर्ष यह 24272.45 करोड़ रही.
2. एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के बीच माल भाड़े से कुल कमाई पिछले साल की तुलना में 5.76 ज्‍यादा हुई. पिछले साल यह 15661.15 करोड़ था जबकि इस बार यह 16563.57 करोड़ है.
3. पिछले वर्ष की तुलना में यात्री भाड़े में 15.34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के बीच कुल रेवेन्‍यू 6693.47 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष यह 5803 करोड़ रुपये था.
4. अन्‍य कमाई पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 2.76 फीसदी ज्‍यादा है.
5. एक अप्रैल 2014 से 31 मई 2014 के बीच करीब 1377.82 मिलियन लोगों ने टिकट बुक कराई जबकि पिछले वर्ष यह करीब 1396.03 मिलियन रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement