रेलवे ने सहारनपुर और व्यास के बीच में एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन अनारक्षित होगी. यानी इसमें रिजर्वेशन नहीं होगा.
इस ट्रेन को सहारनपुर-व्यास अनारक्षित स्पेशल का नाम दिया गया है. ये ट्रेन 17 मार्च को रात 8 बजकर 50 मिनट पर सहारनपुर से निकलेगी. वहीं 19 मार्च को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सहारनपुर से व्यास के लिए निकलेगी.
ये ट्रेन सहारनपुर और व्यास के बीच जगाधरी, जगाधरी कारखाना, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, राजपुरा और सरहिंद स्टेरशनों से होकर गुजरेगी.