मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए नए साल का दूसरा दिन अच्छा नहीं साबित हुआ. लोकल ट्रेन में खराबी आ जाने से परेशान मुसाफिरों ने शुक्रवार को दीवा स्टेशन पर खूब हंगामा मचाया. यात्रियों के पथराव से एक मोटरमैन जख्मी हो गया. इसके बाद गुस्साए मोटरमैन हड़ताल पर चले गए. बाद में इनकी हड़ताल खत्म होने के बाद कुछ रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी.
दरअसल, दीवा स्टेशन पर तार में खराबी आ जाने की वजह से लोकल की आवाजाही बाधित हो गई थी. जब अपने काम पर जाने के वक्त ट्रेन थम गई, तो इससे गुस्साए यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया. मुसाफिरों ने जब पत्थरबाजी शुरू की, तो वहां अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा बल को उन्हें काबू में करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हंगामे की वजह से मुंबई से सटे कल्याण और ठाणे के बीच लोकल ट्रेन सेवा पर बुरा असर पड़ा.
बहरहाल, मोटरमैन के हड़ताल पर चले जाने से स्थिति गंभीर हो गई है. हालात पूरी तरह सामान्य होने में और वक्त लगने के आसार हैं.