scorecardresearch
 

6 महीने तक कई रेलगाड़ियों के एक्स्ट्रा स्टॉपेज

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-चैन्नई सेन्ट्रल अंडमान एक्सप्रेस का सांची स्टेशन, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का करीमुद्दीनपुर स्टेशन और 12951/12952 मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर अस्थायी आधार पर छह महीने के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
रेलवे बढ़ाएगा ट्रेन के स्टॉपेज
रेलवे बढ़ाएगा ट्रेन के स्टॉपेज

Advertisement

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-चेन्नई सेन्ट्रल अंडमान एक्सप्रेस का सांची स्टेशन, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का करीमुद्दीनपुर स्टेशन और 12951/12952 मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर अस्थायी आधार पर छह महीने के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है.

रेलगाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चैन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस, तड़के 02 बजकर 13 मिनट पर सांची स्टेशन पर पहुंचेगी. छह माह की अवधि के लिए अस्थायी आधार पर यह ठहराव 25 सितंबर से दो मिनट के लिए शुरू किया जायेगा. रेलगाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस करिमुद्दीनपुर स्टेशन पर शाम 6 बजकर 29 मिनट पर पहुंचेगी. छह माह की अवधि के लिए अस्थायी आधार पर तत्काल प्रभाव से दो मिनट के लिए ठहराव दिया जायेगा.

रेलगाड़ी संख्या 12951 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मध्यरात्रि 1 बजकर 18 मिनट पर नागदा स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली मुम्बई सेन्ट्रल राजधानी एक्सप्रेस रात 11 बजकर 35 मिनट पर नागदा स्टेशन पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव 1 अक्तूबर से दो मिनट के लिए दिया जायेगा. यह ठहराव रेलगाड़ी संख्या 12953/12954 मुंबई सेन्ट्रल-हज़रत निजामुद्दीन-मुम्बई सेन्ट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस के नागदा स्टेशन की जगह दिया जा रहा है. रेलगाड़ी संख्या 12953/12954 मुम्बई सेन्ट्रल-हज़रत निजामुद्दीन-मुम्बई सेन्ट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर ठहराव 14 जनवरी से खत्म कर दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement