रेलवे अगले महीने से तीर्थयात्रियों के लिए छह स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. ये ट्रेनें 25 अक्टूबर से शुरू होंगी.
विभिन्न परिपथों के लिए पर्यटक ट्रेनों को नाम दिया गया है. सुखमंगलम यात्रा, लखनऊ के जरिये दक्षिण दर्शन वाली धाम स्पेशल, जयपुर के जरिये दक्षिण दर्शन वाली धाम स्पेशल, शिखरजी परिपथ यात्रा, ज्योर्तिलिंग यात्रा और तख्त परिक्रमा.
इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक पैंट्री कार होगी.
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने बजट भाषण में कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए एक पर्यटक ट्रेन चलाने का वादा किया था.