आजादी के पहले से चल रही दो यात्री ट्रेनें अब सदा के लिए बंद हो जाएंगी. ये दोनों ट्रेनें पटना जंक्शन से होकर गुजरती हैं. ये ट्रेनें हैं हावड़ा-नई दिल्ली लाल किला एक्सप्रेस और हावड़ा दिल्ली जनता एक्सप्रेस.
पूर्व रेलवे की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय रेल ने इन ट्रेनों की सेवाएं सदा के लिए बंद कर दी हैं. ये ट्रेनें काफी समय से खस्ताहाल थीं और इनमें डिब्बे वगैरह भी कम लग रहे थे. इनसे लंबी दूरी के लोगों को खास फायदा नहीं था.
ये दोनों ट्रेनें नाम भर की एक्सप्रेस ट्रेनें थीं. इनमें हावड़ा से दिल्ली जाने में 34-35 घंटे लग जाते थे. इतना ही नहीं वरीयता में नहीं होने के कारण ये अक्सर लेट रहती थीं. ये दोनों ही ट्रेनें जुलाई से चलना बंद कर देंगी. इनके लिए रिजर्वेशन वगैरह भी बंद किया जा रहा है.