scorecardresearch
 

ऑनलाइन बुकिंग 75% तक बढ़ाएगा रेलवे

रेलवे अगले तीन साल में कुल बुकिंग में मौजूदा ऑनलाइन टिकट बुकिंग 56 प्रतिशत को बढ़ाकर 75 प्रतिशत करेगा. रेलवे बोर्ड के नये सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने प्रभार संभालने के बाद कहा कि कैटरिंग, सफाई सहित ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आसान टिकट हासिल करने जैसी यात्री सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
X
ऑनलाइन बुकिंग 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य
ऑनलाइन बुकिंग 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य

रेलवे अगले तीन साल में कुल बुकिंग में मौजूदा ऑनलाइन टिकट बुकिंग 56 प्रतिशत को बढ़ाकर 75 प्रतिशत करेगा. रेलवे बोर्ड के नये सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने प्रभार संभालने के बाद कहा कि कैटरिंग, सफाई सहित ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आसान टिकट हासिल करने जैसी यात्री सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित होगा.

Advertisement

जमशेद ने अतिरिक्त सदस्य कुंदन सिंह से यह कार्यभार संभाला. अगले रेल बजट के मद्देनजर यह प्रभार महत्वपूर्ण है. सिंह अस्थायी तौर पर यह कार्यभार संभाल रहे थे. जमशेद ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ऑनलाइन बुकिंग बढ़ाने के लिए रेलवे सूचना तकनीक संबंधी और कदम उठाएगा.

उन्होंने बताया कि कुल टिकट बुकिंग में 56 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन होती है, जिसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य है. फिलहाल प्रतिदिन 5.5 लाख टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं, जिसे अगले तीन साल में बढ़ाकर 7.5 लाख किया जाना है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement