scorecardresearch
 

2017-18 में झारखंड में 3500 करोड़ का निवेश करेगा रेलवे: रेल मंत्री

पीयूष गोयल ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि झारखंड में विकास अब और तेज गति से होगा. पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे ने झारखंड में 4 गुना से अधिक निवेश किया है. साथ ही झारखंड में रेल नेटवर्क को बढ़ाने और वर्तमान व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए रेलवे झारखंड में निवेश करेगा.

Advertisement
X
पीयूष गोयल
पीयूष गोयल

Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि झारखंड ने देश भर में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का सबसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में रेलवे झारखंड में 3500 करोड़ का निवेश करेगा. गोयल ने ये बातें रांची में झारखंड माइनिंग शो 2017 के उद्घाटन के मौके पर कहीं.

पीयूष गोयल ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि झारखंड में विकास अब और तेज गति से होगा. पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे ने झारखंड में 4 गुना से अधिक निवेश किया है. साथ ही झारखंड में रेल नेटवर्क को बढ़ाने और वर्तमान व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए रेलवे झारखंड में निवेश करेगा. इस समारोह में टाटा स्टील, अडाणी ग्रुप, कोल इंडिया, सेल, एनएमडीसी, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा हिताची जैसी कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. तीन दिनों तक चलने वाले झारखंड माइनिंग शो 2017 में देश के कई बड़े औद्योगिक घराने शामिल होंगे.

Advertisement

पहले दिन साइन हुए कई MOU (समझौता ज्ञापन)

माइनिंग शो के पहले दिन खदानों में जमा पानी का उपयोग पेयजल और सिंचाई के लिए करने के लिए कोल इंडिया और झारखंड सरकार के बीच एक MOU हु.. साथ ही एमईसीएल के साथ खनिजों की खोज के लिए भी MOU साइन किए गए. इस मौके पर रघुवर दास ने बड़ी कंपनियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे झारखंड में निवेश करें. यहां कोई समस्या नहीं होगी. इससे पहले सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर सभी निवेशकों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया.

पहली बार हो रहा है आयोजन

राज्य में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के 2000 डेलीगेट्स के शामिल होने की संभावना है. वहीं प्रदर्शनी के लिए अब तक 50 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. माइनिंग शो के दौरान पांच तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया जाएगा. पीयूष गोयल ने साउथ ईस्ट रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कई योजनाओं पर चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement